हल्दिया. तमलुक के राजगोदा व पांसकुड़ा के रघुनाथबाड़ी स्टेशन के बीच नीलकुंठा में नये रेलवे हॉल्ट स्टेशन का निर्माण होने वाला है. रविवार को तमलुक के सांसद व भाजपा नेता अभिजीत गांगुली ने रेलवे हॉल्ट के निर्माण को लेकर नीलकुंठा में स्थानीय लोगों से मिले. उन्होंने कहा : नीलकुंठा रेलवे हॉल्ट स्टेशन निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत होना बड़ी उपलब्धि के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी खुशी की बात है. स्थानीय लोग वर्षों से नये हॉल्ट स्टेशन की मांग कर रहे हैं. अगले वर्ष अप्रैल तक हॉल्ट स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. 10 फरवरी, 2014 को रेलवे ने नीलकुंठा में हॉल्ट स्टेशन के निर्माण को मंजूरी दी थी. लेकिन इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. स्थानीय निवासी कुछ वर्षों से हॉल्ट स्टेशन निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे हैं. इस साल जनवरी में रेलवे की ओर से स्टेशन के लिए जगह की पहचान की गयी थी, लेकिन हॉल्ट के निर्माण लिए राशि आवंटित नहीं की जा रही थी. हॉल्ट निर्माण की मांग कर रहे लोगों ने मामले की जानकारी तमलुक के सांसद अभिजीत गांगुली को दी. इसके बाद सांसद ने गत अगस्त में रेलवे विभाग को मामले को लेकर पत्र लिखा. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक की ओर से 18 सितंबर को सांसद गांगुली को उनके पत्र का जवाब देते हुए बताया गया कि रेलवे बोर्ड ने नीलकुंठा में यात्री हॉल्ट स्टेशन को मंजूरी दे दी है. इसके लिए करीब 6,05,07,135 रुपये की वित्तीय स्वीकृति दी गयी है. वहीं, हॉल्ट स्टेशन के निर्माण के लिए धन आवंटित होने और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की जानकारी मिलने पर स्थानीय निवासियों ने खुशी का इजहार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है