कल्याणी. अपनी पड़ोसन से दुष्कर्म एवं उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम ललन शेख है. पीड़िता तेहट्ट थाना क्षेत्र की निवासी है. उसका पति कारोबार के सिलसिले में विदेश में रहता है. आरोपी का उसके घर आना-जाना था. मौके देख उसने महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें खींच लीं और उसे ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि कुछ दिनों बाद आरोपी दुबई चला गया. वहां से सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने लगा. उसके रिश्तेदारों को भी फोटो भेजे. इसके बाद उसने तेहट्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी मंगलवार को घर लौटा है. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया. तेहट्टा महकमा पुलिस अधिकारी शुभोतोष सरकार ने कहा कि शिकायत के आधार पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है