विधानसभा. निर्माण कार्य लगभग पूरा, नये साल में राज्य को मिलेगा कल्याणी एक्सप्रेस-वे का तोहफा
दमदम एयरपोर्ट से कल्याणी एम्स तक पहुंचना होगा आसान, उत्तर बंगाल का सफर भी होगा सुगम
संवाददाता, कोलकाताएयरपोर्ट से कल्याणी एम्स पहुंचने के लिए अब लंबे समय तक यात्रा नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कल्याणी एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में है. राज्य सरकार का पीडब्ल्यूडी यह कार्य कर रहा है. जानकारी के अनुसार, 43 किलोमीटर लंबी इस सड़क में 39 किलोमीटर फोर लेन का काम पूरा हो चुका है. नये साल की शुरुआत में यह सड़क खुल जाये, तो न केवल कल्याणी, बल्कि उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों की यात्रा का समय काफी कम हो जायेगा. बता दें कि दमदम एयरपोर्ट से कल्याणी एम्स तक पहुंचने में करीब दो घंटे लगता है. पर इस एक्सप्रेस-वे के बनने से मात्र 45 मिनट में ही लोग एम्स पहुंच सकते हैं. यही नहीं, उत्तर बंगाल के कई जिले से मुर्शिदाबाद, मालदा जाने में भी सहूलियत होगी. ऐसे में इस नये फोरलेन के खुलने से कोलकाता का उत्तर बंगाल से संपर्क सुगम हो जायेगा.फोर लेन एक्सप्रेसवे पर एक नजर
बेलघरिया से मुरागाचा, सोदपुर (04 किमी): जानकारी के अनुसार, कानून पचड़े के कारण यहां टू लेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होने में थोड़ी देरी हुई. कानूनी मुद्दों को सुलझाया जा रहा है और पूरा कार्य मई 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है.मुरागाचा, सोदपुर से कांपा मोड़ (30 किमी) :
इस सेक्शन के फोर लेन का काम पूरी तरह पूरा हो चुका है. रोड लाइटिंग का काम भी तेजी से चल रहा है. जो इसी महीने पूरा हो सकता है. कांपा मोड़ से जागुली (09 किमी) : इस सेक्शन पर छह किलोमीटर ओवरब्रिज और तीन किलोमीटर का सड़क मार्ग है. सड़क का काम लगभग पूरा हो चुका है. शेष कार्य इसी महीने पूरा हो जायेगा. स्थानीय निवासी इस नये एक्सप्रेस-वे को लेकर आशान्वित हैं. इस एक्सप्रेस-वे से मालवाहक गाड़ियों को भी सहूलियत होगी. उत्तर बंगाल से माल के परिवहन समय में कमी से व्यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा और कोलकाता और उत्तर बंगाल की अर्थव्यवस्थाओं के बीच संपर्क भी मजबूत होगा. पूरे प्रोजेक्ट को अगले कुछ महीनों में पूरा करने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है