23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल और संदीप घोष से सीबीआइ ने की पूछताछ

आरजी कर कांड की जांच में लापरवाही बरतने एवं साक्ष्यों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल से सीबीआइ अधिकारी लगातार पूछताछ कर रही है. सूत्रों के अनुसार, सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंडल से कुछ सवालों के जवाब मांगें. मसलन खबर मिलने के बाद वह देर से घटनास्थल पर क्यों पहुंचे?

कोलकाता.

आरजी कर कांड की जांच में लापरवाही बरतने एवं साक्ष्यों को नष्ट करने के आरोप में गिरफ्तार टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल से सीबीआइ अधिकारी लगातार पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के अनुसार, सोमवार को केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने मंडल से कुछ सवालों के जवाब मांगें. मसलन खबर मिलने के बाद वह देर से घटनास्थल पर क्यों पहुंचे? पोस्टमार्टम का समय खत्म होने के बाद भी दबाव डालकर उसी दिन शाम को पोस्टमार्टम क्यों कराया गया? किसके निर्देश पर ऐसा किया गया? क्राइम सीन की पूरी तरह से घेराबंदी क्यों नहीं की गयी? वारदात स्थल पर अन्य लोगों को आने-जाने की अनुमति किसने दी? मृतका का अंतिम संस्कार उसी रात क्यों किया गया? यह सब काम करने का निर्देश उन्हें किसने दिया था? इन सवालों का जवाब जानने के लिए अभिजीत मंडल से सोमवार को रह-रहकर पूछताछ होती रही. इसके बाद आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से भी सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ की.

सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि कई सवालों के जवाब मिले हैं. इससे मामले में संदीप घोष एवं अभिजीत मंडल से पूछताछ में भी नये खुलासे होने की उम्मीद है.

आरोप : दाहसंस्कार जल्द करने को दबाव डाल रही थी पुलिस

बैरकपुर. आरजी कर कांड की पीड़िता के माता-पिता ने एक बार फिर पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि परेशानी आने पर व्यक्ति पहले पुलिस के पास जाता है. लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बन जायेगा, तो आदमी किस पर भरोसा करेगा. जिस रात बेटी का शव घर पहुंचा, घर के चारों तरफ 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी खड़े थे. हम पांच लोग उनके बीच में थे. पुलिसवाले शव को जल्द से जल्द श्मशान घाट ले जाने के लिए दबाव डाल रहे थे. जबकि हमलोग कह रहे थे कि अंत्येष्टि सुबह में करेंगे. लेकिन पुलिस के दबाव के चलते उन्हें उसी वक्त दाहसंस्कार करना पड़ा.

मंडल से मिलने सीबीआइ दफ्तर पहुंची पत्नी संगीता कहा : लगता है कि जांच दूसरी दिशा में मुड़ रही है

कोलकाता. आरजी कर की घटना में गिरफ्तार टाला थाने के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल की पत्नी सोमवार को सीबीआइ कार्यालय पहुंची. वहां पति से कुछ समय तक बातचीत की. वहीं, यह अफवाह उड़ गयी कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अभिजीत मंडल की पत्नी को को तलब किया है. सीबीआइ सूत्रों ने बताया कि वह अपने पति से मिलने सीबीआइ दफ्तर आयी थीं. उन्हें तलब नहीं किया गया था. उधर, अभिजीत के वकील शंखजीत मित्र भी सोमवार को सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों से मामले की जांच को लेकर काफी देर तक बातचीत की और फिर वहां से निकल गये. बताया जा रहा है कि शंखजीत ने कोर्ट में अपने मुवक्किल की गिरफ्तारी को बेबुनियाद बताया था. उन्होंने गिरफ्तारी के तरीके को लेकर भी सवाल उठाये थे. इसके बाद सीबीआइ ने उन्हें अपने दफ्तर आकर मिलने को कहा था. इसके तहत बाद अभिजीत के वकील सोमवार को सीबीआइ कार्यालय पहुंचे थे. सीबीआइ दफ्तर जाने से पहले अभिजीत मंडल की पत्नी संगीता मंडल ने अपने घर के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सीबीआइ जांच जिस दिशा में जा रही है, उसे देखकर लग रहा है कि मामला दूसरी दिशा में मुड़ रहा है. मेरे पति स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्होंने मामले की जांच में सीबीआइ को पूरा सहयोग किया. गिरफ्तारी से पहले सीबीआइ अधिकारियों ने उनसे कई बार पूछताछ की थी. इधर, लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों से अभिजीत की पत्नी को आश्वासन मिला है कि कोलकाता पुलिस का पूरा परिवार आपके साथ है. अभिजीत के घर के बाहर महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

ओसी की गिरफ्तारी को अवैध बता रही पुलिस, कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी

कोलकाता. आरजी कर की घटना की जांच में लापरवाही बरतने एवं साक्ष्यों को नष्ट करने के आरोप में सीबीआइ ने टाला थाने के ओसी अभिजीत मंडल को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी को लेकर कोलकाता पुलिस की तरफ से अदालत में चुनौती देने पर विचार किया जा रहा है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि इस बारे में लालबाजार में वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें पूरे मामले में ओसी की गिरफ्तारी को अवैध बता कर कोलकाता पुलिस की तरफ से जल्द ही अदालत में आवेदन किया जा सकता है. अदालत में यह भी बताया जायेगा कि किस तरीके से वह अवैध है. इस पर जल्द अहम फैसला लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें