बैरकपुर. इंडिगो व विस्तारा समेत अन्य एयरलाइंस की 17 विमानों में फिर बम होने की धमकी आते ही कोलकाता एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, एक्स हैंडल पर किसी ने पोस्ट कर 17 विमानों में बम होने की धमकी दी, जिसमें चार विमान कोलकाता से संचालन होने के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर अधिकारियों में खलबली मच गयी थी, जबकि एक विमान मुंबई से कोलकाता की थी. चार विमान इंडिगो की थी, जबकि एक विमान विस्तारा की थी. इंडिगो की उड़ान कोलकाता से पुणे, बेंगलुरु से कोलकाता, कोलकाता से बेंगलुरु और मुंबई से कोलकाता की थी. तुरंत कुछ विमानों की आपात लैंडिंग करायी गयी, तो कुछ विमान एयरपोर्ट पर ही थी. सभी विमानों में बारीकी से जांच की गयी. लेकिन कहीं किसी भी विमान में कुछ नहीं मिला. वही विस्तार की एक विमान कोलकाता से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी, उसमें भी बम होने की धमकी आने पर उसे भी आपात लैंडिंग करायी गयी, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है