अदालत के निर्देश पर जेल जाकर चिकित्सकों की टीम ने की उनकी शारीरिक जांच
संवाददाता, कोलकाता
शिक्षक नियुक्ति घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी के हाथों गिरफ्तार राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी एक बार फिर जेल में बीमार हो गये हैं. उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याएं हो रही हैं. इस जानकारी के बाद मंगलवार को डॉक्टरों की एक टीम ने प्रेसिडेंसी जेल में गयी और पार्थ चटर्जी की शारीरिक जांच की. बताया जा रहा है कि पार्थ चटर्जी को गिरफ्तारी के पहले भी कई तरह की शारीरिक समस्याएं थीं. लेकिन जेल में रहने के दौरान कई तरह की समस्याएं बढ़ गयी थीं. अब उनके पैरों में सूजन बढ़ गयी है और लगातार दर्द हो रहा है. यही नहीं, कई तरह की चर्म रोग से संबंधित समस्याएं भी सामने आयी हैं. इस तरह की शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को चिकित्सकों की एक टीम जेल गयी और उनकी शारीरिक जांच की.
गौरतलब है कि पार्थ चटर्जी को 2022 में शिक्षक नियुक्ति घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. तब से लगभग दो साल बीत चुके हैं. गिरफ्तारी के बाद से ही वह प्रेसीडेंसी जेल में ही है. इसके पहले अदालत में सुनवाई के दौरान पार्थ के वकील ने कोर्ट को यह बात बताते हुए कई बार जमानत की अर्जी दी. लेकिन हर बार खारिज कर दिया गया. हालांकि, कोर्ट ने उनकी शारीरिक समस्याओं पर गौर करने के लिए कई आदेश दिये हैं. कोर्ट के आदेश के बाद पार्थ चटर्जी का हर महीने चिकित्सकों की टीम जेल में जाकर हेल्थ चेकअप करती है. मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार, समय-समय पर जरूरत के मुताबिक उनकी दवाएं भी बदली जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है