अनुमति के लिए हाइकोर्ट जायेगा स्वामी विवेकानंद युवा संगठन
उक्त स्थान पर शासक दल और निजी संगठन में छठ पूजा को लेकर विवाद
प्रतिनिधि, हालीशहर
हालीशहर नगरपालिका के 21 नंबर वार्ड स्थित चांदनी घाट पर स्वामी विवेकानंद युवा संगठन की छठ पूजा को रोके जाने पर संगठन के अध्यक्ष अमित चौबे के साथ इलाके के लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर विरोध जताया. शुक्रवार शाम को संगठन के सदस्यों व इलाके के लोगों, जिसमें अधिक संख्या में महिलाएं शामिल थीं, ने हाजीनगर पेपर मिल मोड़ पर पथावरोध कर प्रदर्शन किया. करीब आधे घंटे तक पथावरोध चला. प्रदर्शन में 100 से अधिक लोग शामिल हुए. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अवरोध हटाया.
मिली जानकारी के अनुसार, स्वामी विवेकानंद युवा संगठन की ओर से विगत 12 वर्षों से उक्त घाट पर छठ पूजा (सूर्य पूजा) आयोजन होता आ रहा है. संगठन के अध्यक्ष अमित चौबे ने बताया कि हर साल छठ पूजा के दौरान उक्त घाट पर सजावट और छठ व्रतियों के सेवा कार्य से लेकर तमाम इंतजाम भी संगठन की ओर से किये जाते रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार पूजा की अनुमति के लिए आवेदन करने पर पुलिस प्रशासन ने साफ मना कर दिया. संगठन का कहना है कि वे लोग अनुमति के लिए हाइकोर्ट में जायेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने थाने में बुलाकर उन्हें कहा है कि आप लोग इस बार वहां पूजा नहीं कर सकते हैं. पहले स्थानीय चेयरमैन व विधायक से मिलकर बात कर लें. पुलिस उक्त स्थान पर स्थानीय निकाय व विधायक से मिलकर पूजा करने को कह रही है. नगरपालिका के चेयरमैन से मिलने को कहा जा रहा और जब मिलने के लिए जा रहे हैं, तो आरोप है कि वे मिल नहीं रहे. चांदनी घाट पर शासक दल द्वारा पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इधर, संगठन ने पुलिस के खिलाफ भी कोर्ट जाने की चेतावनी दी है.
वहीं, इस संबंध में हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा है कि पूजा में किसी भी तरह की कोई बाधा नहीं दी जा रही है.
इधर, पुलिस का कहना है कि दो पक्ष वहां पूजा करना चाह रहे हैं. पुलिस की इसमें कोई भूमिका नहीं है. किसी के पास कोई लीगल लाइसेंस ही नहीं है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि आपस में मिलकर पूजा करें, ताकि लोग शांति से त्योहार मनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है