कोलकाता.मंगलवार को रेड रोड पर दुर्गा पूजा कार्निवल हुआ, तो दूसरी ओर रानी रासमणि एवेन्यू पर चिकित्सकों का द्रोह कार्निवल और धर्मतला में आरजी कर मामले को लेकर जूनियर चिकित्सकों की कार्यसूची. इन कार्यक्रमों के कारण मध्य कोलकाता और दक्षिण कोलकाता की यातायात व्यवस्था जमकर प्रभावित रही. ट्रैफिक जाम से लोगों और वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई. दोपहर करीब दो बजे से हेस्टिंग्स से रेड रोड की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गयी थी. वाहनों की वैकल्पिक मार्गों से आवाजाही करायी गयी. रेड रोड और आसपास के क्षेत्रों में आज दो हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे. यातायात नियंत्रण में रहा. विभिन्न सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था थी. पूजा कार्निवल देखने आने वाले दर्शकों के लिए मैदान के पास पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है