पीएम ने देश के छह करोड़ बुजुर्गों को दिया दिवाली गिफ्ट, 70 वर्ष व उससे अधिक उम्र वालों का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज शुरूएजेंसियां, नयी दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश के छह करोड़ बुजुर्गों को दीपावली का विशेष उपहार दिया. धनतेरस और 9वें आयुर्वेद दिवस पर उन्होंने 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए पांच लाख रुपये का मुफ्त इलाज की सुविधा लॉन्च की. प्रधानमंत्री ने करीब 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. इस मौके पर मोदी ने ‘राजनीतिक स्वार्थ’ के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना लागू नहीं करने को लेकर पश्चिम बंगाल और दिल्ली की सरकारों पर निशाना साधा और कहा कि उन्हें इस बात का दुख है कि इन दोनों राज्यों के बुजुर्गों को इसके विस्तारित कार्यक्रम के तहत मुफ्त इलाज का लाभ नहीं मिल पायेगा.पीएम ने कहा कि इस साल के आम चुनावों के दौरान उन्होंने वादा किया था कि 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाया जायेगा. धनवंतरी जयंती के दिन ये गारंटी पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक देश का गरीब और मध्यम वर्ग महंगे इलाज के बोझ से मुक्त नहीं हो जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है