कोलकाता. कोलकाता पुलिस के अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) शंकर चटर्जी की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी. घटना रिजेंट पार्क थाना क्षेत्र के न्यू टालीगंज इलाके की है. वह अलीपुर थाने के एएसआइ थे. लोगों का आरोप है कि श्री चटर्जी की मौत स्वाभाविक नहीं है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय अस्पताल ले गयी, जहां उनकी की मौत होने की पुष्टि हुई. उनके पड़ोसियों का आरोप है कि उनकी पत्नी व बेटा उन्हें प्रताड़ित करते थे. पिछले मंगलवार को ही उनसे मारपीट की गयी थी. हालांकि, मृतक के परिजनों ने आरोप को आधारहीन करार दिया है. बताया जा रहा है कि चटर्जी कुछ समय से नर्वस सिस्टम संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे. उन्हें चलने-फिरने में भी दिक्कत थी. उनका बांगुर इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज में इलाज चल रहा था. शुक्रवार सुबह श्री चटर्जी के परिजनों से स्थानीय लोगों को पता चला की उनकी की मौत हो गयी है. इसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा.
उन्होंने एएसआइ की मौत की जांच की मांग पर प्रदर्शन भी किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है