कोलकाता.
उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार से अभया की प्रतिष्ठित मूर्ति गायब होने की खबर है. इसके बाद वामपंथी छात्र युवा संगठन ने श्यामपुकुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में मूर्ति के चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी गयी है. एसएफआइ, डीवाइएफआइ के युवा छात्रों का दावा है कि बढ़ते विरोध के डर से प्रतिमा को गायब कर दिया गया है. प्रतिमा को आखिरी बार शनिवार की रात को वहां देखा गया था. उसके बाद से इसे किसी ने नहीं देखा. रविवार को मामला संज्ञान में आने के बाद एसएफआइ और डीवाइएफआइ के सदस्यों ने श्यामपुकुर थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी. आरजी कर मामले के बाद पूरे कोलकाता में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. इसी बीच श्यामबाजार फाइव प्वाइंट क्रॉसिंग के पास वामपंथी छात्रों और युवा संगठनों के सदस्यों इस घटना को लेकर धरना-प्रदर्शन के लिए अस्थायी छावनी बनायी थी. आरजी कर की घटना के एक महीने बाद नौ से 25 सितंबर तक यहां धरना-प्रदर्शन किया गया था. उस समय धरना मंच के बगल में मृतका की याद में एक प्रतिमा स्थापित की गयी थी. इसमें एक उदास लड़की का चेहरा बिल्कुल दुर्गा से मिलता जुलता दिखाया गया था. गत शनिवार रात से प्रतिमा के गायब होने की खबर है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है