प्रतिनिधि, हुगली
जिला ग्रामीण पुलिस इस साल ‘क्लीन दिवाली, ग्रीन दिवाली’ अभियान चला रही है. कुछ ही दिनों में पूरे ज़िले में काली पूजा और दिवाली का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा.
इस दौरान पटाखों का अत्यधिक उपयोग होता है, जिससे प्रदूषण बढ़ता है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन समस्याओं से बचने के लिए जिला पुलिस प्रशासन सक्रिय है और अवैध पटाखों के कारोबार पर लगातार नकेल कस रहा है.
दादपुर थाना प्रभारी अभीषेक चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने हारीट इलाके में विशेष अभियान चलाकर 35 किलो अवैध पटाखे जब्त किये. इसी प्रकार, हरिपाल थाना के एसआइ विष्णु बागदी, एएसआइ स्वपन गोस्वामी और अन्य पुलिस कर्मियों ने भी अभियान में हिस्सा लेते हुए 115 किलो अवैध पटाखों को ज़ब्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है