17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहा चोरी के मामले में पुलिस सख्त कुछ और नेताओं की गिरफ्तारी संभव

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के बाद राज्यभर में बालू, मिट्टी, कोयला व पशु तस्करी के साथ ही अन्य गोरखधंधों पर पुलिस शिकंजा कस रही है.

कोकओवन थाने की पुलिस ने किया है गिरफ्तार

प्रतिनिधि, दुर्गापुर

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्त हिदायत के बाद राज्यभर में बालू, मिट्टी, कोयला व पशु तस्करी के साथ ही अन्य गोरखधंधों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इस क्रम में पुलिस ने दुर्गापुर में बंद कल-कारखानों व संयंत्रों से लोहा व लोहे के अन्य सामान चुराने के मामले में दो तृणमूल नेताओं शुभाशीष पांजा उर्फ रिंटू और अरविंद नंदी उर्फ बुकुन को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है.

रिमांड पूरी होने पर दोनों आरोपियों को फिर कोकओवन थाने की पुलिस ने सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें और दो दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. मतलब साफ है कि लोहा चोरी के मामले में पुलिस को आरोपियों से और पूछताछ करनी है, ताकि इसमें लिप्त और नेता या कार्यकर्ताओं को दबोचा जा सके. हालांकि दोनों आरोपियों से वास्ता होने से तृणमूल कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया है. इस बीच, पुलिस की कड़ी कार्रवाई से लोहा कारोबार की आड़ में लोहा चोरी करनेवालों में खलबली मच गयी है. सूत्रों की मानें, तो कई लोहा चोर इलाके में भूमिगत अथवा, फरार हो गये हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये दोनों आरोपी शहर के बड़े तृणमूल नेता के करीबी माने जाते हैं. बताया गया है कि आरोपी शुभाशीष पांजा उक्त थाना क्षेत्र के करंगपाडा का बाशिंदा और तृणमूल ब्लॉक-03 का उपाध्यक्ष है. उसकी पत्नी प्रियंका पांजा दुर्गापुर नगर निगम के वार्ड 42 की पार्षद रह चुकी है. दूसरा आरोपी अरविंद नंदी अंगदपुर के रातुरिया ग्राम का बाशिंदा है. वह वार्ड 38 का पार्षद रह चुका है.

आरोपियों के खिलाफ केस नंबर 229/24 के तहत भारतीय न्याय संहिता(बीएनएस) की धारा 303 (2)/ 317 (2) /317 (4)/ 317 (5) 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. मालूम रहे कि राज्य के मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीते दिनों सख्त रुख अपनाते हुए अपराधियों व आपराधिक गतिविधियों से जुड़े लोगों पर पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी है. उसके बाद लोहा चोरी के आरोप में दुर्गापुर के दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि दोनों नेता उक्त थाना क्षेत्र के बंद कल-कारखानों से लोहा चोरी में परोक्ष रूप से लिप्त रहे हैं.

वहीं, कोकओवन थाने से जुड़े सूत्रों की मानें, तो लोहा चोरी में तृणमूल के कई और नेता लिप्त हैं, जिन्हें पुलिस गिरफ्तार कर ले, तो अचरज नहीं है. लोहा चोरी में कुछ नेताओं के नाम भी सामने आये हैं. विश्वस्त सूत्रों का दावा है कि ऐसे नेताओं में नयन मालाकार, खुर्शीद अंसारी, मोहम्मद चांद आदि हैं, जिनके इशारे पर कई वर्षों से संयंत्रों से लोहा चोरी हो रही है. हालांकि ऐसे आरोपों को ये नेता सिरे से नकारते रहे हैं. पिछले कुछ महीनों से उक्त थाना क्षेत्र में मां चंडी दुर्गा प्राइवेट लिमिटेड की फैक्टरी से बड़े पैमाने पर लोहा चोरी होती रही. मालिक पक्ष ने थाने की पुलिस से बार-बार शिकायत की, पर चोरी बंद नहीं हो रही थी. क्षुब्ध होकर व्यापारियों ने प्रशासन के उच्चाधिकारियों से शिकायत की. उसके बाद उच्चधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आयी पुलिस ने बीते गुरुवार की रात उक्त दोनों नेताओं को पहले हिरासत लिया.

जांच के दौरान उनके कब्जे से दो क्विंटल चोरी का लोहा बरामद किया गया. उसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें