डीएम ने दीघा के तटवर्ती इलाकों का लिया जायजा
हल्दिया. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ को लेकर पूर्व मेदिनीपुर के तटवर्ती इलाकों में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. रेड अलर्ट जिन जिलों में जारी किया गया, उनमें पूर्व मेदिनीपुर भी शामिल है. मंगलवार की सुबह से ही जिले में दीघा, शंकरपुर, मंदारमणि समेत अन्य तटवर्ती इलाकों में सतर्कता को लेकर माइकिंग जारी रहा. तैयारियां का जायजा लेने के लिए जिले के डीएम पुर्णेंदु माझी ने दीघा का दौरा किया. मछुआरों व वहां आने वाले पर्यटकों को सतर्कता के कार्य को लेकर उन्होंने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से बात की.
एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम तक समुद्र में मछलियां पकड़ने गये ट्रॉलरों व नावों में से करीब 90 प्रतिशत वापस तट पर लौट चुके हैं. संभावना व्यक्त की गयी है कि शेष ट्रॉलर व नाव भी मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह तक वापस तट पर लौट आयेंगे. उन्हें जल्द वापस लौटने के लिए निर्देश दिया गया है.
इसके अलाव भारतीय तटरक्षक (इंडियन कोस्टगार्ड) की ओर से होवरक्रॉफ्ट को तैयार रखा गया है. सैटेलाइट के जरिये बड़े-बड़े जहाजों को सतर्कता का मैसेज दिया जा रहा है. समुद्र के तटवर्ती इलाकों के साथ ही नदियों के किनारे भी सतर्कता को लेकर प्रशासन तत्पर है. नदी के बांध को यदि नुकसान पहुंचा, तो हालात से निबटने के लिए संबंधित विभाग को जल्द से जल्द सटीक कदम उठाने का निर्देश डीएम माझी ने दिया है.
तूफान होने पर यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हो, इसके लिए भी प्रशासन तैयार है. सड़कों पर पेड़ों के गिरने पर जल्द उन्हें वहां से हटाया जा सके, इसके लिए पर्याप्त संख्या में पेड़ों को काटने की मशीन की भी व्यवस्था की गयी है. तैयारियों को लेकर रामनगर ब्लॉक में मॉक ड्रिल भी हुआ. पर्यटकों को समुद्र में नहीं जाने का भी निर्देश दिया गया है.
बुधवार को दोपहर 12 बजे तक दीघा व तटवर्ती इलाकों के तमाम होटलों को पर्यटकों से खाली करने का निर्देश : चक्रवाती तूफान डाना के मद्देनजर पूर्व मेदनीपुर के डीएम पुर्णेंदु माझी, कांथी के एसडीओ व दीघा-शंकरपुर विकास परिषद के पदाधिकारी सौविक चट्टोपाध्याय की दीघा-शंकरपुर होटलियर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी.
पूर्व मेदिनीपुर जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को दीघा समेत तमाम तटवर्ती इलाकों में मौजूद तमाम होटल प्रबंधनों को निर्देश दिया है कि वे बुधवार को दोपहर 12 बजे तक होटलों को पर्यटक मुक्त करें. यानी होटलों को पर्यटकों से खाली कराया जाये. 25 अक्तूबर तक होटलों में कोई बुकिंग नहीं करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिनकी बुकिंग होटलों में पहले से थी, उन्हें कैंसिल करने का भी निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है