26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा की तैयारी शुरू, बाजारों में खरीदारों की भीड़

महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होने जा रहा है.

घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में सुरक्षा के होंगे कड़े प्रबंध संवाददाता, हावड़ा महापर्व छठ पूजा मंगलवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होने जा रहा है. शहर के मुख्य बाजार पूजन सामग्रियों से पट गये हैं. खरीदारों की भीड़ भी बाजारों में देखी जा रही है. हिंदी भाषी इलाकों में छठ पूजा का उमंग कुछ ऐसा है कि महंगाई का असर भी फीका पड़ गया है. वही, दूसरी ओर शहर के सभी घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में है. बुधवार रात तक सभी घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली जायेगी. बड़े घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन बेहद गंभीर है. बाली और बेलूड़ के अलावा उत्तर हावड़ा के बांधाघाट, नया मंदिर घाट, ओल्ड नमक गोला घाट, नमक गोला घाट, सीपीटी क्वार्टर घाट के अलावा मध्य हावड़ा के तेलकल और रामकृष्णपुर घाट तथा शिवपुर घाट पर व्रतियों और उनके परिजनों की सबसे अधिक भीड़ जुटती है. इन सभी घाटों पर पुलिस, निगम कर्मचारी के अलावा स्वयं सेवी संस्था के सदस्य भी तैनात रहेंगे. पुलिस की ओर से भी छठ पूजा के मद्देनजर घाटों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. घाटों पर और उसके आसपास अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. ड्रोन कैमरों से सभी घाटों की निगरानी की जायेगी. सादे पोशाक में एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मी घाटों पर तैनात रहेंगे. डिजास्टर मैनेजमेंट के सदस्यों को तैयार रखा गया है. सीपी प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि व्रती घाट पर बेफ्रिक होकर पहुंचें. सिटी पुलिस उनकी मदद के लिए तैयार है. छठ को लेकर हावड़ा नगर निगम ने भी तैयारी की है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों में लाइट की विशेष व्यवस्था की है. निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन सैकत चौधरी ने कहा कि घाटों पर श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं हो, इसकी पूरी तैयारी की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें