संवाददाता, कोलकाता
राज्य की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी सोशल मीडिया पर उपचुनाव में तृणमूल की जीत को ऐतिहासिक बताया और लिखा : पश्चिम बंगाल में छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को उनकी निर्णायक जीत के लिए बधाई. उन्होंने भाजपा का नाम लिये बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने बंगाल को बदनाम करने की ‘जमींदारों’ की साजिशों को पूरी तरह से विफल कर दिया. उन्होंने खास तौर पर मदारीहाट के लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि मदारीहाट के लोगों का खास शुक्रिया, जिन्होंने हमें (तृणमूल को) पहली बार उनकी सेवा करने का मौका दिया. मैं लोकतांत्रिक तरीके से बंगाल विरोधी लोगों को हराने के लिए पूरे पश्चिम बंगाल के लोगों के सामने नतमस्तक हूं.
लोगों की सेवा करने व बंगाल की गरिमा और गौरव को बनाये रखने के लिए तृणमूल के हर जमीनी कार्यकर्ताओं और जिला, ब्लॉक व अंचल नेताओं को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और अथक प्रयासों के लिए मेरा हार्दिक आभार. पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि हम लोगों के आभारी हैं. उन्हें प्रणाम. हमारी जिम्मेदारियां और बढ़ गयीं है. हम बंगाल के लोगों के साथ और अधिक तत्परता के साथ खड़े रहेंगे. हमलोग (तृणमूल) बंगाल को विकास में और आगे ले जायेंगे. वर्ष 2026 में राज्य में विधानसभा चुनाव होगा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कुणाल ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कह रहे हैं कि 2026 में वह बंगाल की सत्ता में आयेंगे. वे 3026 तक भी ऐसा नहीं कर पायेंगे, क्योंकि उन्होंने (भाजपा ने) बंगाल की जनता के लिए कुछ नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है