24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग गयी तृणमूल, लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है. राज्य में 13 नवंबर को छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन छह सीटों में दो नैहाटी व हाड़ोवा उत्तर 24 परगना में हैं.

कोलकाता.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है. राज्य में 13 नवंबर को छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन छह सीटों में दो नैहाटी व हाड़ोवा उत्तर 24 परगना में हैं.

तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि रविवार को उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल में सरकारी कार्यक्रम में शामिल होकर केंद्रीय मंत्री ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. रविवार को शाह ने पेट्रापोल सीमांत पर इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट, पैसेंजर टर्मिनल व मैत्री द्वार का उद्घाटन किया था.

तृणमूल की ओर से बताया कि गत 15 अक्तूबर को उपचुनाव की घोषणा की गयी थी. उस दिन से ही आचार संहिता लागू हो गयी. ऐसे में जिस जिले में दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, वहां कैसे कोई सरकारी कार्यक्रम हो सकता है. इसे लेकर सवाल उठाया गया है.

चुनाव आयोग को तृणमूल ने बताया कि इस समय कोई भी मंत्री सरकारी दौरा नहीं कर सकता है. यहां तक कि सरकारी वाहन का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. तृणमूल ने यह भी दावा किया कि उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने राजनीतिक विचार भी प्रकट किये थे.

केंद्रीय मंत्री को शोकॉज करने का किया अनुरोध

तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने चुनाव आयोग से अमित शाह के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने का अनुरोध किया है. इस तरह की घटना की पुनरावृति कोई भाजपा नेता नहीं करे, इसे लेकर आयोग से सजग रहने की भी उन्होंने अपील की है.

तृणमूल ने किया आचार संहिता का उल्लंघन : भाजपा

कोलकाता. चक्रवात डाना से क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत के लिए बांकुड़ा के इंदपुर ब्लॉक प्रशासन ने हाउस बिल्डिंग ग्रांट योजना के तहत प्रभावितों की तालिका बनाने का निर्देश दिया था. इसे लेकर भाजपा ने तृणमूल पर आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाया है. इसे लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी है. दूसरी ओर तृणमूल का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के समय लोगों को तत्काल राहत देने के लिए यदि निर्देश आता है, तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना जाता है. वहीं, जिला प्रशासन ने इस मामले पर जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. बांकुड़ा के तालडांगरा विधानसभा केंद्र में 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. बांकुड़ा सांगठनिक जिला अध्यक्ष सुनील रुद्र मंडल ने कहा कि चुनाव आयोग से बीडीओ को बर्खास्त करने की मांग भी की गयी है. तृणमूल चुनावी फायदे के लिए आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. तृणमूल उम्मीदवार फाल्गुनी सिंह बाबू ने कहा कि भाजपा का आरोप गलत है. कोई भी प्राकृतिक आपदा चुनावी आचार संहिता के दायरे में नहीं आती है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से केंद्र सरकार आवास योजना का पैसा नहीं दे रही है. अगर देती, तो सभी का घर पक्का होता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें