Kolkata Doctor Murder : पश्चिम बंगाल में राज्यभर के चिकित्सक आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में प्रशिक्षु चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल हो गए है. इस वजह से शनिवार को स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से प्रभारित रहीं. सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सकों ने 14 अगस्त को आरजी कर अस्पताल में की गई तोड़फोड़ का भी विरोध किया, जिससे बाह्य रोगी विभागों में सेवाएं प्रभावित हुईं.प्रदर्शन में शामिल एक चिकित्सक ने कहा, ‘‘हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. मांगें पूरी करवाने का यही एकमात्र तरीका है. पुलिस की मौजूदगी में लोग अस्पताल के अंदर कैसे घुस सकते हैं और हम पर हमला कर सकते हैं? हम तोड़फोड़ के असली मकसद को समझते हैं.
प्रदर्शन के कारण कर अस्पतालों में सेवाएं प्रभावित
प्रदर्शन के कारण सरकारी एसएसकेएम अस्पताल, शंभूनाथ पंडित अस्पताल और कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में गैर-जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं ठप हो गईं. राज्य में निजी स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों में भी कमोबेश यही हालात रहे.पिछले सप्ताह आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी और वहां तोड़फोड़ भी की गई थी, जिससे पूरे देश में उबाल है और लगभग सभी राज्यों में चिकित्सक इस प्रशिक्षु चिकित्सक को न्याय दिए जाने तथा अन्य मांगों को लेकर सड़कों पर हैं.
संदीप घोष से आज भी सीबीआई की मैराथन पूछताछ जारी
कोलकाता स्थित आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य डॉ. संदीप घोष एक महिला चिकित्सा से कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले में पूछताछ के लिए शनिवार को लगातार दूसरे दिन सीबीआई के समक्ष पेश हुए. एजेंसी अस्पताल के पूर्व प्राचार्य को पूछताछ के लिए शुक्रवार को अपने साथ ले गई थी और उनसे देर रात तीन बजे तक पूछताछ की गई थी. एक अधिकारी ने बताया कि घोष को यहां ‘सीजीओ कॉम्प्लेक्स’ स्थित सीबीआई के कार्यालय के एक कमरे में रात साढ़े नौ बजे तक बैठाया गया, जिसके बाद उनसे पूछताछ शुरू हुई. शुक्रवार देर रात तक पूछताछ के कुछ ही घंटों बाद घोष दूसरी बार पूछताछ के लिए शनिवार की सुबह सीबीआई कार्यालय पहुंचे.
RG Kar Investigation : तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन ने बताया ममता बनर्जी की रैली का उद्देश्य
सीबीआई की टीम पहुंची आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल
महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या मामले की जांच कर रही CBI टीम आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची है.वहां पर सीबीआई की जांच जारी है. आखिरकार कैसे आरोपी संजय राय अस्पताल में आया था इस पर सीबीआई की जांच की जा रही है.
सीबीआई की जांच पर है भरोसा
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले पर केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, सीबीआई जांच कर रही है और हमें उस पर भरोसा करना चाहिए. जांच ठीक से होनी चाहिए और सीबीआई जांच ठीक से करेगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ममता बनर्जी खुद मुख्यमंत्री हैं, गृह मंत्री हैं, स्वास्थ्य मंत्री हैं, फिर वह किसके खिलाफ रैली निकालकर विरोध कर रही थीं?. वह भाजपा को रोकने की कोशिश कर रही हैं, हम उन्हें आश्वस्त करते हैं कि यह आंदोलन नहीं रुकेगा, हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.
42 प्रोफेसर-डॉक्टरों की ड्यूटी में फेरबदल
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य भर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में कार्यरत 42 प्रोफेसरों और डॉक्टरों की सेवाओं में फेरबदल किया है. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने तबादलों के पीछे साजिश होने का संदेह जताया है.
R G Kar Hospital Incident : ममता बनर्जी ने जूनियर डाॅक्टर हत्याकांड पर कहा- अपराधियों को मिले फांसी