17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, महानगर में तीन ठिकानों पर छापेमारी

छापेमारी के दौरान कई उपकरण और विभिन्न प्रकार के कागजात जब्त

छापेमारी के दौरान कई उपकरण और विभिन्न प्रकार के कागजात जब्त कोलकाता. लॉटरी की आड़ में एक कंपनी द्वारा घोटाला करने का खुलासा होने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गुरुवार सुबह कोलकाता के तीन ठिकानों पर छापामारी की. ईडी सूत्र बताते हैं कि एक टीम दमदम एयरपोर्ट से सटे माइकल नगर स्थित एक गोदाम में पहुंची. बताया जा रहा है कि यहां दो मंजिली इमारत में लॉटरी का गोदाम और कार्यालय है. दो अन्य टीमें लेक मार्केट और लेक गार्डन इलाके में तलाशी अभियान चलायीं. सूत्रों का दावा है कि यहां लॉटरी एजेंटों के घर और कार्यालय हैं. क्या है आरोप इस लॉटरी कंपनी पर आरोप है कि लॉटरी जीतने पर मिलने वाले टैक्स के रुपये सरकारी खजाने में जमा करने के बजाय यह राशि हवाला के जरिये विदेश भेजी जाती थी. इस जानकारी के बाद पहले भी तलाशी अभियान चलाया गया था. उस अभियान से मिले तथ्यों के आधार पर फिर से ईडी की टीम ने कोलकाता स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी की. सुबह सात बजे ही ऊपरोक्त ठिकानों को केंद्रीय जवानों ने घेरा गुरुवार सुबह सात बजे ही ऊपरोक्त ठिकानों को केंद्रीय बल के जवानों ने घेर लिया. इसके बाद ईडी की टीम ने करीब छह घंटे से ज्यादा समय तक तलाशी अभियान चलाया. बताया जा रहा है कि इस अभियान में ईडी की टीम को कई नयी जानकारी मिली है. कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के अलावा विभिन्न प्रकार के दस्तावेज भी हाथ लगे हैं. कई घोटालों की जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय गौरतलब है कि ईडी की टीम इस राज्य में लॉटरी घोटाले के अलावा शिक्षकों की नियुक्ति , नगर निकायों में अवैध नियुक्ति, राशन घोटाला के अलावा मवेशी तस्करी समेत कई मामलों की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में समय-समय पर इडी की टीम तलाशी अभियान भी चला रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें