13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ महानगर में निकाली रैली

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमले के खिलाफ एवं संत चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति के बैनर तले सोमवार को रैली निकाली गयी.

संवाददाता, कोलकाता

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमले के खिलाफ एवं संत चिन्मय कृष्ण दास की अविलंब रिहाई की मांग को लेकर बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति के बैनर तले सोमवार को रैली निकाली गयी. दोपहर को सियालदह से रानी रासमणि रोड तक निकली रैली में साधू-संतों के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए. रैली में प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिलीप घोष, पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी, पूर्व जस्टिस व सांसद अभिजीत गांगुली भी थे. प्रदर्शनकारियों ने चिन्मय कृष्ण दास को रिहा करने की मांग को लेकर नारे लगाये. साथ ही बांग्लादेश की सरकार से वहां हिंदुओं पर जारी अत्याचार को बंद कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि दास की गिरफ्तारी अनुचित है. बांग्लादेश में हिंदुओं एवं मंदिरों पर हमले के खिलाफ आवाज उठाने के कारण साजिश के तहत चिन्मय कृष्ण दास को निशाना बनाया गया है.

विधाननगर मेला समिति ने बांग्लादेशी व्यापारियों पर लगाया प्रतिबंध

कोलकाता. बांग्लादेश का कोलकाता शहर से नाता बहुत पुराना है. यहां के बड़े-बड़े मेलों में बांग्लादेशी व्यवसायियों की भीड़ देखी जा सकती है. विधाननगर मेले में स्टॉल पाने के लिए बांग्लादेशी कारोबारियों ने बुकिंग का पैसा पहले ही चुका दिया था. हालांकि, मौजूदा स्थिति को देखते हुए आयोजकों ने बांग्लादेशी व्यापारियों के मेले में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है. विधाननगर मेला उत्सव 2024-25 समिति वहां के व्यापारियों द्वारा स्टालों के लिए दी गयी अग्रिम धनराशि भी वापस करना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें