कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को 30वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआइएफएफ) का उद्घाटन किया. धनधान्य ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में टॉलीवुड के कई सितारों के साथ-साथ विदेशी फिल्मों के कई प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. केआइएफएफ में 29 देशों की फिल्में दिखायी जायेंगी. इसके लिए 20 वैन्यू तय किये गये हैं. कुल 175 फिल्में दिखायी जायेंगी. केआइएफएफ में फ्रांस फोकस कंट्री बनाया गया है. इसमें 21 फ्रेंच फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. बुधवार को उद्घाटन कार्यक्रम में महान निर्देशक तपन सिन्हा को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए उनकी फिल्म ‘गोलपो होलो शॉत्ती’ दिखायी गयी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ‘शत वर्षे तपन सिन्हा’ पुस्तक का विमोचन किया. इसके साथ ही 30वें केआइएफएफ का ब्रोशियर लांच किया गया. उद्घाटन समारोह में बांग्ला फिल्मों के सितारों के रूप में रंजीत मल्लिक, सावित्री, माधवी मुखर्जी, कोयल मल्लिक, शताब्दी राय, देव, चिरंजीत, श्रीजीत, पाओली दाम, श्रीजात, रचना बनर्जी, सोहम, सितामा, लवली, बोनी सहित टॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए. इनके अलावा मेयर व मंत्री फिरहाद हकीम, केआइएफएफ के अध्यक्ष व मंत्री अरूप विश्वास, मंत्री डॉ शशि पांजा, मदन मित्रा सहित राज्य सरकार के कई अन्य मंत्री, आइ एंड सी के अधिकारी व सिने प्रेमी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह में फ्रांस एंबेसी के प्रतिनिधियों के साथ अर्जेंटीना के प्रतिनिधियों के साथ कई विदेशी मेहमान उपस्थित रहे. 11 दिसंबर तक चलने वाले केआइएफएफ में सिनेमा जगत में आये बदलाव व नये ट्रेंड से जुड़े कई पहलुओं पर सेमिनार व परिचर्चाएं आयोजित की जायेंगी. महोत्सव में मार्लन ब्रैंडो, मार्सेलो मैस्ट्रोइयानी और मोहम्मद रफी जैसी हस्तियों की जन्म शताब्दी भी मनायी जायेगी. केआइएफएफ के 30वें संस्करण में समकालीन फ्रांसीसी महिला फिल्म निर्माताओं पर एक समर्पित खंड पेश किया जायेगा.
सिनेमा पर चर्चा के दौरान भावुक हुईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
ओडिसी नृत्यांगना और सौरभ गांगुली की पत्नी डोना गांगुली ने फिल्म महोत्सव के 30वें संस्करण के उद्घाटन की शुरुआत में मुख्यमंत्री द्वारा लिखे गये एक गीत पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया, जो पूरे भारत की परंपराओं का जश्न मनाता है. बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राजनीतिक भावना से दूर, हल्के मूड में दिखीं. उन्हें गुनगुनाते और गाते हुए भी देखा गया. एक समय तो मंच पर बांग्ला सिनेमा की चर्चा करते हुए वह भावुक भी हो गयीं. सीएम ममता बनर्जी ने तपन सिन्हा को याद करते हुए कहा : आज ही मैंने 26 दिन का उपवास शुरू किया था. हालांकि मैं उस समय तपन दा को नहीं जानती थी, फिर भी उन्होंने मुझे अपना समर्थन व्यक्त करते हुए और मेरे आंदोलन के लिए बधाई देते हुए एक पत्र भेजा. मैं आज भी उस पत्र को संजोकर रखी हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है