लॉटरी घोटाला
संवाददाता, कोलकातालॉटरी कारोबार की आड़ में घोटाला, बड़े परिमाण में काला धन सफेद करने व उससे जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (इडी) का लगातार पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मेघालय और पंजाब में करीब 22 ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान करीब 12.41 करोड़ रुपये नकद जब्त किये गये हैं. साथ ही बैंक खातों में जमा फिक्स्ड डिपॉजिट की करीब 6.42 करोड़ की राशि फ्रीज की गयी है. धनशोधन से जुड़ा यह मामला चेन्नई में रहनेवाले ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन, उसके कारोबार व उससे जुड़े लोगों से जुड़ा हुआ है. मामले में करोड़ों की राशि ही नहीं, बल्कि कई डिजिटल उपकरण व महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है