हुगली. चंदननगर अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मृतक का नाम दीपक चौधरी (34) था और वह तेलिनीपाड़ा का निवासी था. परिजनों ने चिकित्सा में लापरवाही से मौत का आरोप लगाया है. दीपक को मंगलवार को सीने में दर्द होने पर चंदननगर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. वहां डॉक्टर ने उसकी जांच की और इंजेक्शन दिया. फिर घर ले जाने को कहा. बुधवार सुबह फिर उसकी तबीयत बिगड़ी, तो उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे देखा और फिर घर जाने को कहा. लेकिन अस्पताल से बाहर निकलते ही दीपक फिर से अस्वस्थ हो गया, तो उसे आउटडोर में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद ही परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा कर हंगामा कर दिया. इधर, इलाज करने वाले डॉक्टर कुंतल साहा ने कहा कि इलाज में कोई लापरवाही नहीं की गयी है. परिवार का कहना है कि वे अस्पताल प्रशासन से डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है