कोलकाता. एसएसकेएम (पीजी) अस्पताल में एक महिला की सर्जरी के दौरान जंग लगी कैंची टूट गयी. डॉ रश्मि चट्टोपाध्याय ने सोशल मीडिया पर टूटी कैंची की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि सर्जरी के लिए जब उन्होंने हाथ में कैंची ली, तो वह टूट गयी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. उन्होंने ऑपरेशन थिएटर (ओटी) की प्रभारी सिस्टर-इंचार्ज से इसकी मौखिक शिकायत भी की. वहीं, डॉ रश्मि के पोस्ट को जूनियर डॉक्टरों ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सरकारी अस्पतालों की चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाया. डॉ रश्मि ने बताया कि 22 अक्टूबर को उन्होंने एक गर्भवती महिला की सिजेरियन डिलीवरी करायी. सर्जरी के लिए जब उन्होंने कैंची पकड़ी, तो वह टूट गयी. उसने तुरंत इसकी सूचना सिस्टर-इंचार्ज को दी. फिर टूटी कैंची हटा दी गयी और नयी कैंची से सर्जरी हुई. हालांकि, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. जूनियर डॉक्टर रश्मि का दावा है कि एसएसकेएम में यह घटना नयी नहीं है. ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. लेकिन पहली बार उन्होंने शिकायत दर्ज करायी. यह भी सूचना है कि जूनियर डॉक्टरों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी है. ज्ञात हो कि इससे पहले जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया था कि आरजी कर में खून से सने दस्ताने ओटी में भेजे गये थे. इस मामले में स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने सेंट्रल मेडिकल स्टोर को जांच का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है