कल्याणी. नदिया जिले में लगातार बारिश से मूर्तिकार परेशान हैं. यहां पॉलीथिन शीट में लिपटीं कई मूर्तियां देखी जा सकती हैं. दुर्गापूजा से तीन हफ्ते पहले ऐसी तस्वीर नदिया जिले के कुमोरपाड़ा की है. पिछले 72 घंटों में, बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव के कारण नदिया जिले में काफी वर्षा हुई है. यही कारण है कि जिले के मूर्तिकार बेहाल हैं. जब प्रतिमाएं बनाने का सबसे व्यस्त समय होता है, तब तरित पाल, अनूप पाल या बापी पाल जैसे जिले के प्रसिद्ध मूर्तिकार खाली बैठने को मजबूर हैं. हालांकि बुधवार से स्थिति धीरे-धीरे सुधारी है. लगातार बारिश के कारण घर के अंदर और बाहर, कहीं भी काम करना संभव नहीं है. कृष्णानगर के मूर्तिकार तरित पाल ने कहा कि प्रतिमाएं बनाने के दौरान बारिश सबसे बड़ा खतरा है. मैंने हाल के दिनों में पूजा से पहले ऐसी लगातार बारिश नहीं देखी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है