सेना व पुलिस के सेवानिवृत्त अधिकारियों को सौंपी जायेगी सुरक्षा की जिम्मेदारी
कोलकाता.
आरजी कर की घटना के बाद राज्य के सरकारी अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए कई कदम उठाये हैं. इस बाबत राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों और सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में पुलिस एवं थल सेना, नौ सेना व वायु सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में राज्य पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) मनोज वर्मा ने मंगलवार को निर्देश जारी कर दिया.राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को पुलिस आयुक्तों एवं अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे विगत दो वर्षों में सेवानिवृत्त हुए एसपी से इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की जानकारी एकत्र करें और इनमें से जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हों और अस्पताल की सुरक्षा की निगरानी करने को इच्छुक हों, उनकी एक सूचनी बनायें. इसी तरह सेना के सेवानिवृत्त अधिकारियों की भी लिस्ट तैयार करें. काम करने को इच्छुक सेवानिवृत्त अधिकारी या कर्मचारी 24 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है