31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा व तृणमूल ने आयोजित किये अलग-अलग कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के सोनाचुरा में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन 14 किसानों को श्रद्धांजलि दी, जो 14 मार्च 2007 को नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये थे.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के सोनाचुरा में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर उन 14 किसानों को श्रद्धांजलि दी, जो 14 मार्च 2007 को नंदीग्राम में भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये थे.

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और नंदीग्राम से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ‘शहीद’ किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाये गये स्मारक पर गये. शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘मैं उन 14 किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जो इस दिन अपनी जमीन को भू-माफियाओं और धन्नासेठों के कब्जे से बचाने के लिए पुलिस की गोलियों का शिकार हो गये.’ उन्होंने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी को नंदीग्राम आंदोलन का श्रेय नहीं लेना चाहिए. यह लोगों का आंदोलन था; यह भूमि उच्छेद प्रतिरोध समिति (बीयूपीसी) थी, जिसने लोगों को एकजुट किया. अगर नंदीग्राम नहीं हुआ होता तो बनर्जी मुख्यमंत्री नहीं बनतीं.’ पूर्व में बनर्जी के विश्वस्त सहयोगी रहे और अब उनके धुर प्रतिद्वंद्वी शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि वह जानते हैं कि बनर्जी को भूमि-विरोधी आंदोलन से केवल लाभ ही मिला है.

तृणमूल नेता और बीयूपीसी पदाधिकारी एसके सूफियान ने बाद में उसी स्थल पर एक अन्य कार्यक्रम आयोजित किया. सूफियान के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक समूह उस स्थान पर पहुंचा और प्रतीकात्मक ‘शुद्धिकरण’ के तहत उस स्थान को धोया तथा कार्यक्रम स्थल पर लगे काले झंडों को हटा दिया.

सूफियान ने कहा, ‘नंदीग्राम आंदोलन शुभेंदु अधिकारी का नहीं है और ममता बनर्जी को नंदीग्राम और सिंगूर से परे किसानों का निर्विवाद नेता माना जाता है.’ उन्होंने नंदीग्राम पुलिस और प्रशासन पर शुभेंदु अधिकारी और भाजपा को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया. उन्होंने उन्हें स्मारक पर एक घंटे से अधिक समय तक रुकने का अतिरिक्त समय दिया और इस प्रकार तृणमूल कार्यकर्ताओं और बीयूपीसी सदस्यों के लिए आवंटित समय छीन लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels