13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु ने पेट्रापोल ठप करने की दी धमकी

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के नेता चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी का कड़ा विरोध आज बांग्लादेश उपउच्चायोग का घेराव करेगी भाजपा कोलकाता. बांग्लादेश में इस्कॉन भिक्षु और हिंदू समुदाय के नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी (चिन्मय प्रभु) की गिरफ्तारी का राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कड़ा विरोध किया है. अधिकारी ने चिन्मय प्रभु की शीघ्र रिहाई की मांग करते हुए बांग्लादेश सरकार को कड़ी चेतावनी दी. इस घटना के विरोध में मंगलवार को भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया. श्री अधिकारी ने चिन्मय प्रभु की रिहाई न होने पर भारत-बांग्लादेश सीमा पेट्रापोल को ठप करने की चेतावनी दी है. गौरतलब है कि बांग्लादेश में उत्पीड़ित हिंदुओं के प्रतिनिधि इस्कॉन के भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को सोमवार को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया. जैसे ही यह खबर फैली, पड़ोसी देश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय का आंदोलन उग्र हो गया. अधिकारी ने बांग्लादेश की सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया. यूनुस सरकार को ‘कट्टरपंथी’ करार देते हुए उन्होंने कहा: चिन्मय प्रभु वहां सनातन हिंदू समाज के सम्माननीय प्रतिनिधि हैं. वह अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं. अगर उन्हें जल्द रिहा नहीं किया गया, तो हम भारत की ओर से दी जाने वाली सभी सेवाएं बंद कर देंगे. याद रखें, यहां से सारा सामान बांग्लादेश पहुंचता है. चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के खिलाफ मंगलवार को भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. उनके हाथों में पोस्टर थे, जिस पर लिखा था : हम चिन्मय महाप्रभु की बिना शर्त रिहाई चाहते हैं. श्री अधिकारी ने कहा कि चिन्मय प्रभु की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर राज्य के भाजपा विधायक बुधवार को यहां बांग्लादेश उप उच्चायोग तक मार्च निकालेंगे और उसका ‘घेराव’ करेंगे. उन्होंने कहा: मैंने बुधवार अपराह्न तीन बजे कोलकाता में बांग्लादेश के उप उच्चायोग में अधिकारियों से मुलाकात का समय मांगा है, सभी भाजपा विधायक वहां जायेंगे. हम उप उच्चायोग तक मार्च निकालेंगे और उसका घेराव करेंगे. भाजपा नेता ने कहा कि वे बांग्लादेश उप उच्चायोग तक मार्च करेंगे, भले ही उन्हें वहां से कोई जवाब मिले या नहीं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि भाजपा उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर नाकाबंदी करेगी. श्री अधिकारी ने बताया कि एक अन्य संगठन हिंदू जागरण मंच ने दास की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को सियालदह से बांग्लादेश उप उच्चायोग तक विरोध मार्च निकालने का आह्वान किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें