26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसआइटी करेगी हत्याकांड की जांच : एडीजी दक्षिण बंगाल

एडीजी ने कहा कि कृष्णानगर पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन पहले ही किया जा चुका है. यह टीम हत्याकांड की जांच करेगी.

प्रतिनिधि, कल्याणी

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतिम सरकार ने गुरुवार को यह बताया कि कृष्णानगर हत्याकांड की को गंभीरता से लिया जा रहा है. एडीजी ने कहा कि कृष्णानगर पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन पहले ही किया जा चुका है. यह टीम हत्याकांड की जांच करेगी. गौरतलब है कि कृष्णानगर में बुधवार सुबह एक युवती का अर्धनग्न, अधजला शव बरामद किया गया था, जिसमें मृतका के प्रेमी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सात दिनों की हिरासत में ले लिया. एडीजी ने कहा कि सीआइडी भी घटना की जांच करेगी, क्योंकि राज्य की ओर से एसपी की अध्यक्षता वाली एसआइटी घटना की जांच कर रही है.

फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से संग्रह किये कई नमूने

कल्याणी. कृष्णानगर में जहां से युवती का शव बरामद किया गया था, गुरुवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम वहां पहुंची. घटनास्थल से कई नमूने संग्रह किये गये. मौके से मिनरल वाटर की प्लास्टिक बोतल, कागज का ग्लास व एक माचिस मिली है. घटनास्थल से अंगुली की छाप भी संग्रह की गयी है. बोतल में बचे तरल पदार्थ को भी संग्रहित किया गया है. उक्त बोतल में किरोसिन है या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है. किरोसिन से आग लगायी गयी थी या नहीं, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है.

हत्या के पीछे पैसों के लेन-देन का दावा

कल्याणी. नदिया के कृष्णानगर में एक युवती की हत्या के आरोप में उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ में पुलिस को सनसनीखेज जानकारी मिली है. पता चला है कि युवती ने अपने प्रेमी से 40 हजार रुपये उधार लिये थे. इसके बाद से प्रेमी पैसे वापस मांग रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक कृष्णानगर से बेंगलुरु के लिए निकला था. कुछ दिन बाद युवती बिना बताये अपने प्रेमी के घर चली गयी और वहां 15 दिन तक रही. पुलिस जांच कर रही है कि पूजा मंडप के सामने जिस स्थान पर शव मिला था, वहां युवती को कौन ले गया था. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों के फुटेज की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि प्रेमी के अलावा कोई और इसमें शामिल है या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें