15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sovan Chatterjee : शहीद दिवस की सभा में शोभन चटर्जी के घर वापसी पर चर्चा तेज

Sovan Chatterjee : उल्लेखनीय है कि हाल ही में शोभन चटर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष के साथ हुई बैठक के बाद राज्य की राजनीति में चर्चा का दौर तेज हैं.

West Bengal : पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की सभा को लेकर सबकी निगाह टिकी रहती है. हर बार ममता बनर्जी इस मंच से कोई न कोई संदेश देती रहती है. लिहाजा इस बार भी लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद ममता बनर्जी कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी (Sovan Chatterjee) की घर वापसी का एलान कर दें. इस बाबत तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजुमदार सकारात्मक संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में वापस लौटने की एक प्रक्रिया होती है. जिसका पालन सभी को करना होता है. पार्टी में आने के लिए आवेदन करना होता है. इसके बाद उस आवेदन की मंजूरी की बात होती है. आवेदन अगर मंजूर हो गया तो वापसी कब होगी यह तय किया जाता है.

शोभन चटर्जी के साथ कुणाल घोष की हुई बैठक के बाद चर्चा का दौर तेज

शोभन के मामले में क्या फैसला होगा. इस पर वह केवल मुस्कुरा कर रह जाते हैं. हालांकि वह यह जरूर कहते हैं कि शोभन ने आवेदन किया है या नहीं इसकी जानकारी उनको नहीं है. 21 जुलाई को लेकर तमाम बातें सामने आ रही है. क्या होगा यह शहीद दिवस की सभा में ही पता चलेगा. इसलिए बेहतर होगा इंतजार करना.उल्लेखनीय है कि हाल ही में शोभन चटर्जी के साथ तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष के साथ हुई बैठक के बाद राज्य की राजनीति में चर्चा का दौर तेज हैं.

Mamata Banerjee : राज्यपाल बोस बनाम ममता बनर्जी मामले की सुनवाई खत्म, जज ने अंतरिम आदेश रखा लंबित

ममता बनर्जी जैसा निर्देश देंगी मैं वही कार्य करुंगा : शोभन चटर्जी

लोग कयास लगा रहे हैं कि शोभन की घर वापसी हो रही है. इस बारे में शोभन से जब सवाल किया जाता है तो वह कहते हैं कि ममता बनर्जी हर वक्त अपना आंख,नाक और कान खुला रखती है. वह एक अनुभवी दक्ष नेत्री हैं. उनको अगर यह लगा कि उन्हे जिम्मेवारी देनी चाहिए तो वह देंगी. अगर वह मुझे कोई निर्देश देती है तो उसको इंकार करने का दम मेरे में नहीं है. वह स्वीकार करते हैं कि शहीद दिवस की सभा में शामिल नहीं होने का मलाल उन्हें हर साल रहता है.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें