आसनसोल, राम कुमार : श्रावणी मेला भारत के विभिन्न भागों में आयोजित होने वाला एक वार्षिक धार्मिक उत्सव है. यह भगवान शिव को समर्पित उत्सव है और इसमें विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु आते हैं. इस महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान तीर्थयात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुगम यात्रा की सुविधा प्रदान करने और समग्र तीर्थयात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कुछ स्पेशल ट्रेनें चलायी जाती है. तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए, रेलवे ने 08893/08894 गोंदिया-भागलपुर-गोंदिया श्रावणी मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है.
- 08893 गोंदिया-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 09.08.2024 शुक्रवार से शुरू होकर गोंदिया से 11.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.35 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
- 08894 भागलपुर- गोंदिया स्पेशल ट्रेन की यात्रा दिनांक 10.08.2024 शनिवार से शुरू होकर भागलपुर से 13.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन 16.20 बजे गोंदिया पहुंचेगी.
- ट्रेन मार्ग में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार में आसनसोल मंडल के आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.