शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग 26 नवंबर तक कोलकाता. पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग संशोधित रिक्ति सूची के प्रकाशन के बाद 11 नवंबर को सरकारी सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों (छठवीं से आठवीं) में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू करेगा. आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि काउंसलिंग का दूसरा चरण 26 नवंबर तक चलेगा. इसमें बांग्ला माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति शामिल है. अधिकांश नियुक्तियां इसी चरण में की जायेंगी. पहला चरण, जो तीन अक्टूबर को शुरू हुआ और पूजा अवकाश के बाद 24 अक्टूबर को फिर से शुरू हुआ, इसमें ऐसे स्कूल शामिल हैं जहां शिक्षा का माध्यम बांग्ला नहीं है. आयोग अध्यक्ष ने कहा कि काउंसेलिंग का दूसरा चरण पूरे नवंबर तक चलेगा, इसलिए नियुक्तियां उस महीने के अंत तक की जा सकती हैं. हालांकि कलकत्ता उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने आयोग को 28 अगस्त से आठ सप्ताह के भीतर शिक्षकों की भर्ती करने के लिए कहा था, लेकिन एसएससी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्हें अधिक समय की आवश्यकता है क्योंकि पूजा की छुट्टियों के कारण विलंब होगा और एक नयी रिक्ति सूची प्रकाशित करनी होगी. आयोग को रिक्त पदों की एक नयी सूची प्रकाशित करने की आवश्यकता है क्योंकि अक्टूबर की शुरुआत में जो सूची जारी की गयी थी, उसमें कुछ पद ऐसे थे, जो अस्तित्व में ही नहीं थे. एसएससी के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने जानकारी दी कि हम स्कूल शिक्षा विभाग के संपर्क में हैं ताकि 11 नवंबर को काउंसेलिंग शुरू होने से पहले संशोधित रिक्ति सूची तैयार की जा सके. काउंसेलिंग 26 नवंबर तक जारी रहेगी. उन्हें कम से कम 100 पदों में विसंगतियों के बारे में शिकायतें मिली हैं और उन्होंने एक नयी सूची लाने का फैसला किया है ताकि दूसरा चरण त्रुटि मुक्त हो सके. पहले चरण के दौरान चयनित कुछ अभ्यर्थियों को पता चला कि जिन पदों के लिए उन्हें नियुक्ति पत्र दिये गये थे, वे पद अस्तित्व में ही नहीं थे. अधिकारी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि दूसरे चरण में ऐसा हो. इससे मुकदमेबाजी हो सकती है. जिन उम्मीदवारों को काउंसेंलिंग के लिए बुलाया जा रहा है, उन्होंने आठ साल पहले भर्ती परीक्षा – राज्य स्तरीय चयन परीक्षा दी थी. परीक्षा के संचालन में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली मुकदमेबाजी के कारण काउंसलिंग शुरू करने में देरी हुई. एसएससी के एक अधिकारी ने कहा कि आयोग भर्तियां करने में और देरी का जोखिम नहीं उठाना चाहता. इसलिए त्रुटिरहित सूची तैयार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है