28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज विधानसभा में पेश होगा राज्य बजट

विधानसभा में बुधवार को राज्य बजट पेश किया जायेगा. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी पूर्ण बजट होगा.

संवाददाता, कोलकाता विधानसभा में बुधवार को राज्य बजट पेश किया जायेगा. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी पूर्ण बजट होगा. चुनाव से पहले यह राज्य सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है, इसलिए इस बार का बजट लोक लुभावन हो सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार लक्ष्मी भंडार योजना के तहत अनुदान राशि बढ़ा सकती है. फिलहाल लाभार्थियों को हर महीने एक हजार रुपये का अनुदान मिल रहा है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को प्रतिमाह 1200 रुपये की राशि मिलती है. इसके अलावा बजट में अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं का भी विस्तार राज्य सरकार कर सकती है. ताकि, अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें. इसके अलावा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर भी सरकार जोर दे सकती है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कुछ नयी घोषणाएं हो सकती हैं. राजकोषीय घाटे को भी कम किये जाने की योजना है. गौरतलब है कि राज्य बजट सत्र का पहला चरण 10 फरवरी से 19 फरवरी तक जारी रहेगा. वित्त राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चंद्रिमा भट्टाचार्य बुधवार शाम चार बजे बजट पेश करेंगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर 13 फरवरी को चर्चा होनी थी. 13 फरवरी को शब-ए-बारात होने की वजह से सरकारी अवकाश है. इसलिए उस दिन विधानसभा में कोई कामकाज नहीं होगा. विधानसभा में 16 फरवरी तक अवकाश रहेगा. फिर 17 फरवरी सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. वहीं,18 फरवरी को विधानसभा में बजट पर चार घंटे और 19 फरवरी को तीन घंटे चर्चा होगी. इसके बाद अगला चरणबद्ध बजट सत्र 10 मार्च से 20 मार्च तक चलेगा. यदि सरकार के पास उस समय कोई महत्वपूर्ण विधेयक होगा तो उस पर चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें