28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजीबीएस से राज्य सरकार को बड़े निवेश की उम्मीद

राज्य सरकार बंगाल में निवेश आकर्षित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही है.

दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आगाज विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में कल होगा

सम्मेलन में शामिल होंगे 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि

संवाददाता, कोलकाताराज्य सरकार बंगाल में निवेश आकर्षित करने के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में राज्य सरकार नये उद्योगों की स्थापना के लिए देशी-विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) का आयोजन करती है. इस वर्ष बीजीबीएस का आयोजन पांच व छह फरवरी को किया गया है. इसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार को इस वर्ष के औद्योगिक सम्मेलन से बड़े निवेश की उम्मीद है. राज्य सरकार ने इसकी तैयारियां कुछ महीने पहले ही शुरू कर दी थीं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कई बैठकों में बीजीबीएस की तैयारियों समेत विभिन्न विवरणों पर चर्चा की है. बैठक में पिछले सम्मेलन में आये सभी निवेश प्रस्तावों की प्रगति की भी समीक्षा की गयी.

गौरतलब है कि राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले, इस वर्ष के उद्योग सम्मेलन से बड़े पैमाने पर निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य रखा गया है. बीजीबीएस का आठवां संस्करण पांच और छह फरवरी को विश्व बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जायेगा. इसमें 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, आइटीसी इन्फोटेक इस उद्योग सम्मेलन में राज्य में एआइ हब बनाने की घोषणा कर सकती है. इसके अलावा, राज्य सरकार सेमीकंडक्टर, कपड़ा और चमड़ा उद्योग पर भी विशेष ध्यान देने जा रही है. पर्यटन और भारी उद्योग समेत कई मुद्दों पर ध्यान दिया गया है.

वैश्विक व्यापार सम्मेलन में शामिल होंगे भूटान के प्रधानमंत्री

कोलकाता. भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) में हिस्सा लेंगे. वह दो दिन की यात्रा पर कोलकाता आयेंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. भूटान के प्रधानमंत्री 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे और व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) 2025 में भाग लेंगे. कोलकाता स्थित रॉयल भूटानी वाणिज्य दूतावास के वाणिज्यदूत नामगे थिनले ने बताया: वह (भूटान के प्रधानमंत्री) द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को सुधारने के लिए बीजीबीएस में भाग लेने को पांच फरवरी की सुबह आ रहे हैं.

आज कैबिनेट की विशेष बैठक

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को वैश्विक व्यापार सम्मेलन की तैयारियाें का जायजा लेने के लिए कैबिनेट की विशेष बैठक करेंगी. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में इससे पहले 27 जनवरी को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी. मंत्रिमंडल की बैठक आम तौर पर 16 दिनों के अंतराल पर होती है. लेकिन बीजीबीएस के मद्देनजर मुख्यमंत्री मंगलवार को एक बार फिर मंत्रियों साथ बैठक करेंगी. गौरतलब है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री के लिए यह वैश्विक व्यापार सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए माना जा रहा है कि सुश्री बनर्जी इस साल के बीजीबीएस में निवेश आकर्षित करने के लिए कई घोषणाएं कर सकती हैं. मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कई नीतिगत निर्णयों को मंजूरी दे सकती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें