26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

120 किमी की रफ्तार से आ रहा ‘डाना’ तूफान, कल से भारी बारिश का अनुमान

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र सोमवार को और मजबूत हो गया. इसके 23 अक्तूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है.

कोलकाता/भुवनेश्वर. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र सोमवार को और मजबूत हो गया. इसके 23 अक्तूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है, जो 24 अक्तूबर की रात और 25 अक्तूबर की सुबह के समय ओडिशा के पुरी तथा पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप के बीच से गुजरेगा. उस समय हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से लेकर 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर पश्चिम बंगाल,ओडिशा, झारखंड और बिहार में देखने को मिलेगा. मछुआरों को 23 से 25 अक्तूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी है. मौसम विभाग ने 23 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और उत्तर 24 परगना में भारी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग ने कहा कि 24 और 25 अक्तूबर को पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम में एक या दो स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्तूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुड़ा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख सोमनाथ दत्त ने बताया कि 24 अक्तूबर की सुबह डाना चक्रवात बंगाल व ओडिशा के तटवर्ती अंचलों के पास पहुंच सकता है. 24 अक्तूबर की रात या 25 अक्तूबर की सुबह यह उत्तर ओडिशा व बंगाल के तटवर्ती अंचलों के ऊपर से गुजरेगा. बंगाल के सागरद्वीप व ओडिशा के पुरी के मध्यवर्ती किसी जगह पर इसके टकराने की संभावना है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि कच्चे मकान, टीन के शेड तेज हवा में उड़ सकते हैं. पेड़ों और बिजली के खंभों को नुकसान हो सकता है. यातायात व्यवस्था पर भी चक्रवात का काफी असर रहेगा. नदी बांधों को भी क्षति पहुंच सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें