कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला चिकित्सक की दुष्कर्म व हत्या की घटना को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ सोशल मीडिया में भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में तालतला थाने की पुलिस ने एक छात्रा को गिरफ्तार किया है. उसका नाम कीर्ति शर्मा बताया गया है. वह कैट की छात्रा बतायी गयी है. वह लेक टाउन के बांगुर इलाके की रहनेवाली है. उस पर मृत महिला डॉक्टर की पहचान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर सार्वजनिक करने का भी आरोप लगा है. क्यों छात्रा हुई गिरफ्तार ः पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला चिकित्सक की हत्या एवं दुष्कर्म की घटना के बाद लगातार सोशल मीडिया पर इससे जुड़े आधारहीन पोस्ट नहीं करने का कोलकाता पुलिस लोगों से आवेदन कर रही है. इसी बीच एक व्यक्ति रविवार शाम को तालतला थाने में पहुंचा. उसने उक्त छात्रा कीर्ति शर्मा के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराकर इस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आवेदन किया. उसने पुलिस को शिकायत में बताया गया कि युवती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर तीन पोस्ट किया है. इसमें एक पोस्ट में आरोपी युवती ने मृत महिला चिकित्सक का चेहरा एवं उसका नाम सार्वजनिक किया है, जो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का उलंघन है. जिसके बाद अन्य दो पोस्ट में युवती ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाम पर भड़काऊ पोस्ट किया है. शिकायत में बताया गया है कि इस तरह के पोस्ट के जरिये वह समाज में गलत संदेश फैलाने की कोशिश कर रही है. उसके इस पोस्ट से समाज में गलत संदेश जा रहा है, जिससे समाज में शांति भंग होने का खतरा है. इस कारण ऐसा गैर जिम्मेदाराना पोस्ट करने वाली युवती के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे. पुलिस का कहना है कि इस आवेदन के बाद कोलकाता पुलिस की टीम ने रविवार शाम को बांगुर इलाके में स्थित उसके घर से उसे गिरफ्तार किया गया.सोमवार को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर न्यायाधीश ने भविष्य में ऐसे पोस्ट दोबारा नहीं करने की चेतावनी दी और उसे एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है