खड़गपुर ग्रामीण थाना के चांगवाल गांव के पास की घटना खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर के खड़गपुर ग्रामीण थाना के चांगवाल गांव के पास खड़गपुर-बालासोर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े डंपर में अचानक आग लग गयी. घटना की जानकारी पाकर खड़गपुर ग्रामीण थाने की पुलिस और दमकलकर्मी एक इंजन के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात चांगवाल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक में आग लग गयी. सूचना मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. बताया गया है कि बैंगलुरू से रेलगाड़ी के पहियों को लादकर डंपर उत्तर 24 परगना के टीटागढ़ जा रहा था. चालक भूपेंद्र प्रसाद ने बताया कि स्टेयरिंग के नीचे से चिंगारी निकलता देख डंपर को सड़क किनारे खड़ा कर बोनेट खोल दिया. फिर वापस आकर केबिन में बैठते ही आग लग गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है