18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हिटलर के उत्पीड़न से भी ज्यादा

भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न हिटलर की नाजी ताकतों के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया है.

बांग्लादेश के चटगांव में हिंदुओं पर हुए हमले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से हस्तक्षेप की मांग की. भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न हिटलर की नाजी ताकतों के अत्याचार को भी पीछे छोड़ दिया है. साथ ही उन्होंने टिप्पणी की कि दुनिया के सभी हिंदुओं को एकजुट होकर बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़ा होना चाहिए. शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर यह दावा किया.

शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा

शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बांग्लादेशी सेना और वहां की पुलिस ने संयुक्त रूप से चटगांव के हजारी गली और बांग्लादेश के अन्य हिंदू बहुल स्थानों पर निर्दोष, निहत्थे हिंदुओं पर हमला किया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की संयुक्त सेना केवल हिंदुओं पर हमला करने तक ही नहीं रुकी, बल्कि उन्होंने दुकानें, घर, सोना, पैसा और घर के सभी कीमती सामान लूट लिये गये. सीसीटीवी बंद कर दिये गये या तोड़फोड़ दिये गये, ताकि सबूत के तौर पर कोई वीडियो फुटेज न रहे.

Also Read : Train Cancelled news : सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई ट्रेनें रद्द

घटना पर इस्कॉन ने भी पीएमओ से हस्तक्षेप की मांग की

बांग्लादेश में हिंदुओं में खौफ का माहौल है. तख्तापलट के बाद से हिंदुओं को निशाना बनाये जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इस मामले को लेकर इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और विदेश मंत्री एस जयशंकर से हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की है. राधारमण दास ने अपने पोस्ट में कहा हम बांग्लादेश में गंभीर स्थिति से बहुत चिंतित हैं.

Also Read : WB Crime News : मां को किया फोन कहा, ‘वो मुझे जीने नहीं देंगे’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें