हावड़ा. उलबेड़िया स्थित वाणीवन हाई स्कूल (गर्ल्स) की एक छात्रा को मिलने वाले टैब की राशि एक श्रमिक के खाते में जमा हुई है. श्रमिक का नाम अशोक मन्ना है. उन्होंने कहा कि अक्तूबर के पहले सप्ताह में उनके खाते में 10,000 रुपये जमा होने का एक मैसेज मोबाइल में आया था. लेकिन मैसेज उन्होंने कई दिनों के बाद देखा. इसी बीच स्कूल से उनके पास फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उनके खाते में 10 हजार रुपये गलती से जमा हुए हैं. यह राशि वह स्कूल को लौटा दें. स्कूल से फोन आने पर अशोक मन्ना ने एसडीओ मानस कुमार मंडल को लिखित में घटना की जानकारी दी है. एसडीओ ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. वहीं, स्कूल की टीआइसी अंतरा मेटिया ने कहा कि पिछले दिनों ही उन्हें पता चला कि एक छात्रा का टैब का रुपया दूसरे के खाते में जमा हुआ है. बैंक से संपर्क कर उनका नाम और मोबाइल नंबर पता चला. उन्हें रकम वापस करने के लिए गुजारिश की गयी है.
जिला स्कूल निरीक्षक (माध्यमिक) सुजीत हाइित ने कहा कि टीआइसी को इस मामले की सूचना सबसे पहले शिक्षा विभाग को देनी चाहिए थी. मामले की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है