प्रतिनिधि, बरानगर
उत्तर 24 परगना की एक महिला पत्रकार द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराने के बाद बरानगर थाने की पुलिस ने आरोपी नेता तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. मामला सामने आने के बाद माकपा से निलंबित किये गये तन्मय को सोमवार दोपहर में थाने बुलाया गया था, जहां उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गयी. उन्हें बुधवार को फिर थाने बुलाया गया है. वहीं, शाम में पीड़िता को भी थाने में बुलाकर उसका बयान दर्ज किया गया.
इधर, तन्मय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सफाई दी. उन्होंने कहा : जो काम मैंने किया ही नहीं, उससे पार्टी की छवि कैसे खराब होगी. पार्टी से निलंबित किये जाने पर सदमे में हूं. मुझ पर गलत आरोप लगाया गया है. मेरा वजन 83 किलो है. यदि मैं महिला पत्रकार की गोद बैठा होता, तो वह स्वस्थ रह सकती थी?
बता दें कि महिला पत्रकार ने तन्मय के खिलाफ रविवार रात बरानगर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इधर, माकपा की ओर से पार्टी की आंतरिक समिति में भी मामले को जांच के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है