शतरंज की रेटिंग में आयी है गिरावट: कार्लसन
कोलकाता. महानगर में बुधवार से टाटा स्टील चेस इंडिया टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, जो 17 नवंबर तक अलीपुर स्थित धन धान्य ऑडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा. टूर्नामेंट में दुनिया के प्रख्यात ग्रैंडमास्टर्स एक्शन में नजर आयेंगे. मंगलवार को महानगर में आयोजित प्रेसवार्ता में एक दशक से अधिक समय तक निर्विवाद रूप से विश्व के नंबर एक खिलाड़ी रहे मैग्नस कार्लसन ने कहा कि वर्तमान में शतरंज की रेटिंग में कुछ हद तक गिरावट आयी है और किसी खिलाड़ी के उनसे आगे निकलने की संभावना को लेकर वह चिंतित नहीं हैं. पांच बार के विश्व चैंपियन और 2013 से 2023 तक खिताब अपने पास रखने वाले कार्लसन ने कहा कि प्रेरणा की कमी के कारण उन्होंने विश्व चैंपियनशिप में आगे नहीं खेलने का फैसला किया. क्लासिकल शतरंज नहीं खेलने के बावजूद वह शीर्ष पर बने हुए हैं. नॉर्वे के इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड एवं ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट से पहले संवाददाताओं से कहा : मैं अब बहुत अधिक क्लासिकल शतरंज नहीं खेलता. इसलिए जब भी कोई मेरे पास से गुजरता है तो मुझे कोई खास परेशानी नहीं होती. मुझे लगता है कि कई खिलाड़ियों के पास मुझसे आगे निकलने का मौका है, लेकिन ऐसा कब होता है इसके लिए हमें इंतजार करना होगा. यह मुझ पर नहीं अन्य खिलाड़ियों पर निर्भर करता है. कार्लसन ने इसके साथ ही कहा कि शतरंज की रेटिंग अब उतनी प्रभावशाली नहीं रही, जितनी एक दशक पहले हुआ करती थी. नार्वे के इस खिलाड़ी की रेटिंग अभी 2831 है. उन्होंने कहा : शतरंज की रेटिंग में निश्चित रूप से गिरावट आयी है, इसलिए ईएलओ 2830 का स्तर शायद 10 साल पहले 2850 के समान होगा और बहुत अधिक खिलाड़ी वहां तक नहीं पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल इस टूर्नामेंट के ओपन कैटेगरी में मैक्सिम वचियर लैग्रेव ने रैपिड जीता था, जबकि अलेक्जेंडर ग्रिशचुक ने ब्लिट्ज जीता था. महिला वर्ग में दिव्या देशमुख ने रैपिड जीता जबकि जू वेनजुन ने ब्लिट्ज जीता था. इस मौके पर टूर्नामेंट के एंबेसडर विश्वनाथन आनंद ने कहा : इस साल हमारे पास खिलाड़ियों की एक शानदार लाइनअप है और मैं मैग्नस को एक बार फिर से एक्शन में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं. इस अवसर पर टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा कि टाटा स्टील चेस इंडिया अब अपने छठे संस्करण में है. यह आयोजन शतरंज के क्षेत्र में उत्कृष्टता के उत्सव के रूप में खड़ा है. हमें उम्मीद है कि कोलकाता शहर और दुनिया भर में लाइव देख रहे सभी लोग इस टूर्नामेंट का भरपूर आनंद लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है