उत्तरी हवाओं के आने का रास्ता साफ
संवाददाता, कोलकाताकोलकाता का तापमान मंगलवार को और घट कर 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक दक्षिण बंगाल के आठ जिलों में कुहासे का असर देखने को मिलेगा. अगले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं दिख रही है. सोमवार को कोलकाता का तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह सामान्य से 1.1 डिग्री कम था. इसकी तुलना में मंगलवार को तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.5 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी हवाओं के प्रवेश के लिए राज्य में इस समय अनुकूल परिस्थिति है. इस वजह से ही तापमान में कमी आ रही है. मंगलवार को दक्षिण बंगाल में पुरुलिया में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. पुरुलिया में इस समय तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस है. साथ ही दमदम में 17 डिग्री, कल्याणी में 15 डिग्री, दीघा में 16.3 डिग्री, कृष्णनगर में 16.2 डिग्री, उलूबेड़िया में 16 डिग्री, बांकुड़ा में 17 डिग्री, कैनिंग में 18 डिग्री, बर्दवान में 15.8 डिग्री, आसनसोल में 16.8 डिग्री औ झाड़ग्राम में 14 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है