कोलकाता.
महानगर में 150 साल पुराने न्यू मार्केट का जीर्णोद्धार कोलकाता नगर निगम द्वारा किया जायेगा. बाजार की मरम्मत के लिए कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद के सदस्य (मार्केट) अमीरुद्दीन बॉबी के नेतृत्व में एक टीम ने बाजार का निरीक्षण किया. बाजार की नवीनीकरण की योजना करीब दो साल पहले बनायी गयी थी. न्यू मार्केट की इमारत हेरिटेज है. इस वजह से बाजार की नवीनीकरण को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आयीं.
उधर, न्यू मार्केट की 150वीं वर्षगांठ के मौके पर जादवपुर यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों को न्यू मार्केट को नये रूप में सजाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. ऐसे में जादवपुर की रिपोर्ट के अनुसार निगम के बाजार विभाग द्वारा नवीकरण कार्यों को पूरा करने की योजना पर अमल करने के लिए कदम उठाये गये हैं. गुरुवार को अमीरुद्दीन बॉबी ने न्यू मार्केट की पुरानी बिल्डिंग का दौरा किया. उन्होंने बाजार की जर्जर हालत का जायजा लिया. बिल्डिंग के कुछ हिस्सों में मोटी दरारें पड़ चुकी हैं. बीम में जंग लग चुकी है. उन्होंने बिल्डिंग के पूरे स्थिति का जायजा लिया. बॉबी के साथ बाजार के निरीक्षण के दौरान बिल्डिंग व मार्केट विभाग के इंजीनियर सह हेरिटेज समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
न्यू मार्केट के नवीनीकरण से पहले बाजार के व्यापारियों को अन्यत्र ले जाना एक कार्य है. ऐसे में कई चरणों में बाजार का नवीनीकरण के कार्य को कराये जाने पर विचार किया जा रहा है. साथ ही न्यूमार्केट का घंटाघर भी लंबे समय से बंद है. इसका समाधान कैसे किया जा सकता है? इन सभी मुद्दों को को लेकर चर्चा हुई.
जादवपुर के सिविल इंजीनियरों के अनुसार, न्यू मार्केट भवन के भूतल पर संरचना के अंदर 2.9 किमी की टाई बीम बनाने का सुझाव दिया है. ताकि भूकंप के झटके भी बाजार झेल सके. मार्केट के नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार की ओर से पहले ही 26 करोड़ रुपये आवंटित किये जा चुके हैं. ऐसे में जल्द ही यह कार्य शुरू हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है