लालबाजार की होमिसाइड टीम जुटी जांच में, कमरे से कटारी हुआ बरामद
कोलकाता. गत मंगलवार के बाद अब फिर कोलकाता पुलिस के दायरे में हाल ही में शामिल हुए भांगड़ में फिर हत्या की एक और वारदात सामने आयी. रविवार को भांगड़ डिविजन के अंतर्गत चंदनेश्वर थानाक्षेत्र में स्थित एक घर के कमरे से दो शव बरामद किये गये. सूचना पाकर चंदनेश्वर थाने की पुलिस के साथ लालबाजार की होमीसाइड शाखा की टीम भी वहां पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. मृतकों की पहचान मुशर्रफ प्यादा (42) और शहानारा बीबी (39) के तौर पर हुई है. मुशर्रफ इलाके में सब्जी बेचता था. पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतका ने शनिवार रात को अपनी बेटी से काफी देर तक बातचीत की थी. मां-बेटी के बीच वीडियो कॉल भी हुई थी. फिर भी किसी को इस घटना की भनक नहीं लगी. रविवार सुबह बेटे के कमरे में जाने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से चाकू या कटारी जैसा एक धारदार हथियार बरामद किया है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हत्या का कारण क्या था. इस घटना को लेकर स्थानीय लोग काफी सहमे हुए हैं. एक सब्जी विक्रेता और उसकी पत्नी की इस तरह हत्या किसने और क्यों की, यह सवाल बना हुआ है. लालबाजार की होमीसाइड शाखा की टीम ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वे परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं. गौरतलब है कि गत मंगलवार को भी भांगड़ इलाके में एक चाय विक्रेता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी थी. दोनों ही कत्ल के रहस्यों का पुलिस पता लगा रही है. इन दोनों ही मामलों में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.क्या है घटना
पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि गत शनिवार की रात को खाना खाने के बाद दंपती कमरे में सो रहा था. रविवार सुबह काफी देर होने के बावजूद जब दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले, तो पास के कमरे में सो रहा उनका बेटा उनके कमरे के पास पहुंचा. वहां जहां-तहां खून बिखरा पड़ा था. कमरे के भीतर झांकने पर खाट पर मुशर्रफ का लहूलुहान शव पड़ा था. पास में पंखे पर फंदे से उसकी पत्नी शहानारा को लटकते हुए देखा गया. इसके बाद बेटे ने पड़ोसियों को इसकी खबर दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है