पीड़ित परिवार ने की एनआइए से जांच कराने की मांग
प्रतिनिधि, बैरकपुर
जगदल थाने से कुछ ही दूरी पर दिनदहाड़े भाटपाड़ा नगरपालिका के 12 नंबर वार्ड के पूर्व अध्यक्ष व तृणमूल नेता अशोक कुमार साव की गोली मार कर हुई हत्या के मामले में पीड़ित परिवार न्याय के लिए हाइकोर्ट पहुंचा. पीड़ित परिवार ने कोर्ट से इस मामले की एनआइए से जांच करवाने की मांग की है. यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी 2023 में उन पर बमबाजी हुई थी. हालांकि उस समय वह बच गये थे. उस समय भी आरोपी यही लोग थे, जो इस बार उनकी हत्या में शामिल हैं. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि प्रत्येक आरोपी तृणमूल के करीबी थे.
मामले में जस्टिस तीर्थंकर घोष ने पुलिस से केस डायरी तलब की है. मालूम हो कि घटना के बाद बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. कुछ साल पहले आकाश प्रसाद नामक एक युवक की पीट कर हत्या कर दी गयी थी. उस हत्याकांड में तृणमूल नेता व मृतक अशोक साव का नाम सामने आया था. आकाश प्रसाद के भाई सुजल प्रसाद ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए अशोक साव की हत्या की योजना बनाकर हत्या की है. इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी आकाश प्रसाद के भाई सुजल प्रसाद समेत पांच को गिरफ्तार किया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है