कोलकाता. फुटपाथी कुत्तों को खिलाने के दौरान पशुप्रेमी अक्सर हमले के शिकार हो रहे हैं. इसे लेकर कलकत्ता हाइकोर्ट में भी एक मामला दर्ज किया गया. अदालत ने इस सामाजिक समस्या के समाधान के लिए विभिन्न निकायों से आगे आने का आह्वान किया. अदालत ने कहा कि जहां-तहां नहीं, निकाय द्वारा निर्धारित की गयी जगह पर ही कुत्तों को भोजन दिया जाये. इस जगह पर आमलोग भी खाना देने के लिए आ सकते हैं. कोलकाता नगर निगम व राज्य की अन्य नगरपालिकाओं में हाइकोर्ट चाहता है कि कुत्ते के खिलाने के लिए निर्धारित जगह बनायी जाये. इसे लेकर निकायों का क्या कहना है, अदालत को बताना होगा. न्यायाधीश तीर्थंकर घोष ने मामले की सुनवाई करते हुए ये बातें कहीं. 27 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई में सभी को हलफनामा देने को कहा गया है. बता दें कि जयनगर में फुटपाथी कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर दो पड़ोसी आपस में भिड़ गये थे. साथ ही यह एक सामाजिक समस्या बनती जा रही है. लोग हमले के शिकार हो रहे हैं. सरकार को समस्या के समाधान के लिए कदम उठाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है