बोले अर्जुन सिंह संवाददाता, कोलकाता लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव में फिर प्रदेश भाजपा के नतीजे खराब आये. भाजपा जीती हुई मदारीहाट सीट भी हार गयी. इस परिणाम को लेकर भाजपा नेता व बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने अपना मुंह खोला. उन्होंने पार्टी की गलतियों को भी गिनाया. श्री सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा : हमारे केंद्रीय नेता बार-बार समझाने के बावजूद नहीं समझते. भाजपा जिस तरह चल रही है, उस तरह सत्ता पर कब्जा नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा : अगर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हटाना है, तो उग्र आंदोलन करना होगा. वामपंथियों को हटाने के लिए जिस तरह से ममता बनर्जी ने आंदोलन चलाया था, वही तरीका उन्हें हटाने के लिए अपनाया जाना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि अगर तृणमूल सरकार को हटाना चाहते हैं, तो आपको बिना झंडे के मैदान में उतरना होगा. श्री सिंह ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के प्रसंग पर कहा कि शुभेंदु के नेतृत्व में पार्टी आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को उनके ही तरीके से हटाना होगा. उन्होंने कहा कि मैदान में उतर कर लड़ाई लड़नी होगी. पूर्व सांसद ने कहा कि वैसे लोगों को रोका जा रहा है, जो माकपा को सत्ता से हटाने के लिए उस समय लड़ाई लड़े थे. पार्टी में वैसे लोगों का उपयोग नहीं किया जा रहा है, जो भी लोग तृणमूल के खिलाफ हैं, उन सभी को एक साथ लेना होगा. माकपा से भी लोगों को लेना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है