पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दुष्कर्म की हो सकेगी पुष्टि नेपाल के ईंट-भट्ठे से गिरफ्तार किया गया मूल आरोपी कोलकाता. सात साल की बच्ची की हत्या कर जलाने का मामला सामने आया है. बच्ची आठ दिनों से लापता थी. घटना अलीपुरदुआर के जयगार की है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मंगलवार को एक मैदान से अधजला शव बरामद किया गया था. पुलिस के आने के बाद लोगों ने विरोध भी जताया. बच्ची की मां ने बताया कि आठ दिन पहले परिचित एक चाचा के साथ खाने का सामान खरीदने के लिए बच्ची गयी थी, तभी से दोनों गायब थे. अलीपुरद्वार के एसपी वाई रघुवंशी ने बुधवार को बताया कि घटना के मूल आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. उक्त व्यक्ति की पत्नी की मौत एक साल पहले हुई थी. बेटे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके पिता कहां है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ईंट-भट्ठे में काम करता है. उन्होंने बताया कि उसे पकड़ने में इसलिए कठिनाई आयी कि वह मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता था. सूत्रों से पता लगा कि वह वह नेपाल में एक ईंटभट्ठे में काम कर रहा है. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस नेपाल से आरोपी को गिरफ्तार कर ले आयी. इस घटना में और दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है