20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मी की आंख को क्षति पहुंचने के मामले में तीन अरेस्ट

दक्षिण 24 परगना से रिंकू सिंह नामक युवती हुई गिरफ्तार, हाथों में पत्थर लिये हालत में पुलिस ने जारी की थी तस्वीर

दक्षिण 24 परगना से रिंकू सिंह नामक युवती हुई गिरफ्तार, हाथों में पत्थर लिये हालत में पुलिस ने जारी की थी तस्वीर कोलकाता. पश्चिम बंगाल छात्र समाज की तरफ से बुलाये गये नबान्न अभियान के दौरान पत्थर लगने से देवाशीष चक्रवर्ती नामक एक सार्जेंट की बायीं आंख को गंभीर रूप से क्षति पहुंची थी. वह सर्जेंट स्ट्रैंड रोड के पास ड्यूटी कर रहे थे. अचानक उनकी कार पर ईंटें बरसने लगीं. एक ईंट सीधे उनकी आंख में लगी. वहां से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वाहन में सवार कुछ अन्य पुलिसकर्मी भी पथराव से घायल हो गये थे. इस घटना की शिकायत मैदान थाने में दर्ज करायी गयी थी. उसके आधार पर पुलिस ने गुरुवार को एक युवती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवती का नाम रिंकू सिंह है. वह महेशतला की रहनेवाली है. इसके अलावा अन्य दो आरोपियों के नाम सुब्रत दास और जीतेन बताये गये हैं. जीतेन कोन्ननगर व सुब्रत को सॉल्टलेक इलाके से पकड़ा गया. पुलिस को पिछले दो दिनों से इनकी तलाश थी. ये दोनों उन हिंसक प्रदर्शनकारियों में से थे, जिन्हें उस इलाके के कैमरों में हाथों में पत्थर लिये देखा गया था, जहां जख्मी सार्जेंट देवाशीष ड्यूटी कर रहे थे. कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें पोस्ट कर उनकी पहचान हमलावरों के रूप में की थी. इसके बाद ही आम जनता से हमलावरों का पता लगाने को कहा गया था. घटना के दो दिन बाद तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें