कोलकाता. आरजी कर मामले में गुरुवार को भी सियालदह कोर्ट में बंद कमरे में करीब चार घंटे तक साक्ष्य ग्राहण किया गया. साक्ष्य ग्रहण सियालदह कोर्ट के न्यायाधीश अनिर्वाण दास की अदालत में हुआ. दोपहर दो बजे इस मामले के प्रमुख आरोपी संजय राय को अदालत में पेश किया गया. गुरुवार को तीन लोगों ने अदालत में गवाही दी. इनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल थे. गवाही देने वालों में दो डॉक्टर और एक फोटोग्राफर शामिल था. संजय राय की तरफ से अदालत में सौरभ बंद्योपाध्याय और कविता सरकार पैरवी कर रहे थे.सीबीआइ की तरफ से पार्थ सारथी दत्ता और एक अन्य वकील पैरवी कर रहे थे. गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संजय को अदालत में लाया गया था. करीब चार घंटे तक अदालत में गवाही की प्रक्रिया चली. अब आगामी 18 से 22 नवंबर तक मामले की गवाही लेने की प्रक्रिया की तारीख मुकर्रर की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है